24 C
en

Ballia News: चोरी कर पहले चलाता था फिर बेच देता था, अब चढा है पुलिस के हाथ



थाना पकड़ी जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की 02 अदद मोटर साईकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर नंबर प्लेट बदलकर चोरी की मोटरसाइकिल ले जा रहे 01 नफर अभियुक्त 1. धनन्जय प्रजापति पुत्र उमेश प्रजापति सा0 सुल्तानपुर (खरहरा) थाना नगरा जनपद बलिया* को चोरी की मोटरसाइकिल (सुपर स्पेलेण्डर लाल रंग) के साथ वीरपुरा की तरफ से नहर के रास्ते इन्दरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर एक अन्य मोटरसाइकिल(HF डिलक्स )भी बरामद किया गया ।

*पूछताछ विवरण:-* अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ये स्प्लेण्डर मोटरसाइकिल मैने 2019 में फेफना क्षेत्र में कैलानीपुर चट्टी के पास से चुराया था तथा पकड़े जाने के डर से नंबर प्लेट बदलकर चला रहा था अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया कि एक और मोटर साइकिल मैने असेगा मेला से पीछले साल चुराया था जो HF डिलक्स है उस मोटर साइकिल का भी नम्बर प्लेट बदलकर दुसरी मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा हूँ। कुछ दिन चलाकर इन सब मोटर साइकिलो को कम दाम में बेच देता हूँ । अभियकुत की निशानदेही पर  ग्राम पहेसर में अमित सिंह के बंद भट्ठे के अन्दर झाड़ झंखाड से HF डिलक्स मोटरसाइकिल बरामद किया गया ।

उपरोक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment