Basti News: बहुजन समाज पार्टी बस्ती का महसों सेक्टर में कैडर कैंप संपन्न हुआ
Basti News: बहुजन समाज पार्टी का कैडर कैंप विधानसभा प्रभारी रामचेत निराला की अध्यक्षता में माहसो सेक्टर में संपन्न हुई।बैठक में सांगठनिक मजबूती, बूथांे के गठन के साथ ही जनहित के सवालोें को लेकर संघर्ष पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी केपी राठौर ने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि अपना अपना बूथ करो मजबूत।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष महादेवा केसी मौर्य ने बहुजन समाज पार्टी को 2024 लोकसभा चुनाव जीताने के लिए जनता का आवाहन किया।कार्यक्रम में अरशद खान, मेहीलाल,विक्रम संजय राजेश के साथ साइको ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment