24 C
en

Basti News: अईलिया भितिया मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली कुवानों नदी में पलटा

कुदरहा, बस्ती अजमत अली:  लालगंज थानाक्षेत्र के अईलिया-भितिहा लिंक मार्ग पर पंचायत भवन के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर कुवानो नदी में पलट गया। घायल ड्राईवर को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा लें गए इलाज के बाद घर भेज दिया।


            भितिहा निवासी आलोक 20 वर्ष, हरिओम और प्रियांशु के साथ ट्राली पर सेटरिंग का सामान लाद कर अईलिया जा रहें थें। अईलिया-भितिहा लिंक मार्ग बरसात के कारण जगह जगह रैंन कट के पटरियां कट गयीं हैं। जैसे ही आलोक ट्रैक्टर ट्राली लेकर अइलिया पंचायत भवन के सामने पहुँचे रैन कट के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कुवानो नदी में पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार हरिओम और प्रियांशु किसी तरह नदी से बाहर आए और शोर मचाया शोर सुनकर आस पास के लोग पहुँच कर आलोक को नदी से बाहर निकाले। परिजन आनन फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा पहुँचे जहाँ आलोक का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment