Basti News: अपनी मांगों को लेकर शास्त्री चौक पर अनुदेशकों का धरना आज भी रहा जारी
बस्ती: आज परिषदीय अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले जनपद बस्ती के जिला कार्यकारणी एवं समस्त अनुदेशकों के द्वारा 2 अक्टूबर 2023 से जारी क्रमिक अनशन को आगे बढ़ते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे के नेतृत्व में शास्त्री चौक पर शांतिपूर्वक बैठकर अपने हक की लड़ाई को जारी रखा प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि हम अनुदेशकों का मानदेय 17000 रुपए प्रति माह के साथ 9% ब्याज की दर से हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी भाजपा सरकार हम लोगों को नहीं दे रही है और हम लोगों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रही है प्रमोद कुमार पांडे जिलाध्यक्ष ने बताया कि हम अनुदेशकों की नियुक्त जुलाई 2013 में ₹7000 प्रति माह की दर से हुई थी वर्तमान समय में हम लोगों का ₹9000 प्रति माह मिल रहा है जो बहुत ही अल्प है ,इस भीषण महंगाई में हम अनुदेशकों एवं अपने आश्रित लोगों का भरण पोषण कर पाना संभव नहीं है |जनपदीय मंत्री रमाकांत चौधरी ने बताया कि सरकार हम अनुदेशकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है| माननीय मुख्यमंत्री जी के ट्विटर हैंडल से भी हम अनुदेशकों को मानदेय 17000 रुपए देने की घोषणा की गई थी परंतु अभी तक हम अनुदेशकों को अभी तक इसका लाभ नहीं मिल रहा है| यदि सरकार हम अनुदेशकों को मानदेय 17000 रुपए प्रति माह की दर से नहीं देती है एवं नियमितीकरण नहीं करती है तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए हम अनुदेशक बाध्य होगें| जिला महामंत्री जितेंद्र रावत के अनुसार जब अनुदेशकों की नियुक्ति हुई थी तो जनपद में कुल 407 अनुदेशक थे किंतु वर्तमान समय में 357 अनुदेशक कार्यरत हैं सरकार के शोषण और अत्याचार नीतियों के चलते 50 अनुदेशक नौकरी छोड़ चुके हैं | इस अनशन के माध्यम के प्रदेश के समस्त सांसदों से कहना चाहते हैं कि इस मामले को 14 नवंबर तक सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए निस्तारण नहीं कराया गया तो प्रदेश के समस्त खेल अनुदेशक आगामी सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभा नहीं करेगा| क्रमिक अनशन का समाधान आगामी रविवार की रणनीति एवं अध्यक्ष की घोषणा के साथ समाप्त हुई |
सनोज कन्नौजिया, दीनानाथ निषाद, सुशील वर्मा, चंन्द्रमुखी वर्मा, कृपा शंकर दूबे, गिरजेश पाण्डेय अलकारानी,इंदु, दिव्या,सुनीता,बृजेशमिश्रा,मेनिका वर्मा,रूबीना,संजू, जितेंद्र रावत विमलेंद्र वर्मा ,चंद्रमुखी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment