Mau News: राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन
नोडल अधिकारी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम डा बी के यादव के द्वारा बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद मऊ के समस्त ब्लॉकों एवम शहर में दो दो इंटर कॉलेज या विद्यालय में किशोर स्वास्थ्य मंच आयोजित करने हेतु सभी ब्लॉको को निर्देशित किया गया है।
डीइआईसी मैनेजर अरविन्द वर्मा द्वारा बताया गया कि किशोर स्वास्थ्य मंच का प्रथम आयोजन 03अक्टूबर को ब्लॉक कोपागंज में उच्च प्राथमिक विद्यालय, कोपागंज, ब्लॉक परदहा के केएमके इंटर कॉलेज, पिपरीडीह, ब्लॉक रतनपुरा में सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, हलधरपुर, ब्लॉक शहर मऊ में डीएवी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ।
मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ डा नन्द कुमार ने बताया कि किशोर स्वस्थ्य मंच कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधिया आयोजित हुई।
1. सेनेटरी नेपकिन का वितरण एवम जागरूकता
2. हिमोग्लोबिन की जाँच
3. टीडी का वैक्सीनेशन
4. आयरन की गोली खिलाई जाएगी
5. स्वस्थ्य एवं पोषण जागरूकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा , जैसे पोषण एवम स्वास्थ्य विषय पर पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी, चित्रकारी इत्यादि। खेलकूद, दौड, रस्सी कूद, इत्यादि।
क्विज प्रतियोगिता, गीत, नृत्य इत्यादि।
6. पोषण स्टॉल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा लगाई जाएगी
7. किशोर किशोरियों को जागरूकता हेतु पैंपलेट, बैनर इत्यादि द्वारा प्रचार प्रसार।
Post a Comment