24 C
en

Bahraich news:जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण

 जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण





पूर्व में दी गई नोटिस के बावजूद नहीं हटा रहे थे अतिक्रमण।


मोतीपुर/मिहींपुरवा। मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा उर्रा के मजरा सौजहां में ग्राम समाज की जमीन पर संतोष पुत्र राम छबीले,सरफराज पुत्र पंचम, दयाशंकर पुत्र मोतीचंद, सरवन पुत्र रामेसुर समेत चार लोग अतिक्रमण कर रखे थे।इन चारों लोगों को पूर्व में जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने के संबंध में आदेश दिए गए थे।जिसके बाद चारों लोगों को तहसील मिहींपुरवा की तरफ से नोटिस भी दी गई थी।लेकिन इन सभी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था।जिसे 23 नवंबर 2023 दिन गुरुवार को तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका प्रसाद चौधरी एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी ने बताया कि चार लोगों के घर ग्राम समाज की जमीन पर बने थे। जिनमें से दो खाली करवा दिए गए हैं।महिला पुलिस टीम की कमी के कारण दो घर अभी पूर्ण रूप से नहीं खाली कराए जा सके हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment