24 C
en

Bahraich news : गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली की जांच करने पहुंचे डीसीओ व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक

 गन्ना क्रय केंद्र पर घटतोली की जांच करने पहुंचे डीसीओ व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक




चफरिया सुजौली गन्ना क्रय केंद्र का किया निरीक्षण



बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत खंभार खेड़ा चीनी मिल के अंतर्गत आने वाले न्याय पंचायत  कारीकोट के सुजौली व चफरिया गन्ना क्रय केंद्र का डीसीओ आनंद कुमार शुक्ला ,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज उपाध्याय के द्वारा निरीक्षण किया गया इस दौरान डीसीओ आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों सुजौली गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली व अवैध वसूली की शिकायत की गई थी जिसको लेकर उनके द्वारा जांच की गई है और आसपास के किसानों को जागरूक भी किया गया है

घटतोली और अवैध वसूली की शिकायतों को देखते हुए उनके द्वारा गन्ना क्रय केंद्रों की लगातार निगरानी भी की जाएगी इस दौरान डीसीओ आनंद कुमार शुक्ला ,ज्येष्ठ गन्ना  निरीक्षक मनोज उपाध्याय ,केंद्र मैनेजर अरुण सिंह व कांटा इंचार्ज के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment