Bahraich
Bahraich news : चफरिया गांव के खेत में नीलगाय को तेंदुए को बनाया निवाला,दहशत में ग्रामीण
चफरिया गांव के खेत में नीलगाय को तेंदुए को बनाया निवाला,दहशत में ग्रामीण
मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने ग्रामीणों को किया जागरूक
बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के चफरिया गांव के खेतो में लगातार तेंदुए का आतंक जारी है
चफरिया गांव के पास स्थित छोटेलाल के खेत में मौजूद नीलगाय को शुक्रवार सुबह 3 बजे जंगल की तरफ से आए तेंदुए ने हमला कर खेत में निवाला बना लिया
वही इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया पिछले कई दिनों से लगातार तेंदुए का आतंक जारी है जिससे ग्रामीण दहशत में है तेंदुए के हमले की सूचना के द्वारा तत्काल सुजौली रेंज के वन कर्मियों को दी गई मौके पर पहुंचे वाचर सूरज शुक्ला और विकास राजपूत में तेंदुए के हमले की पुष्टि की और सूचना उच्चाधिकारियों को दी है
Via
Bahraich
Post a Comment