24 C
en

Ballia News: पुलिस मुठभेड़ में पांच गौ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में गौ वंश बरामद


थाना चितबड़ागाँव पुलिस द्वारा 2 पिकप वाहन में लदे कुल 14 राशि गोवंश (गाय/ बछड़ा) बरामद, कुल 05 नफर गौ तस्कर भी गिरफ्तार। मुखबिर खास द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सुजायत गाँव की तरफ  से 02 पिकप मे गोवंश लादकर बिहार की तरप ले जा रहे है । जिनके पास अवैध तमंचा भी है। इस सूचना चितबड़ागांव पुलिस द्वारा ग्राम वसुदेवा पुल के किनारे गाड़ी खड़ा करके चेकिंग करने लगे कि कुछ ही देर बाद सुजायत की तरफ से दो पिकप  तेज गति से आते हुए दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर दोनो गाड़ियो से दो-दो व्यक्ति तेजी से उतरे जिनमे से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर फायर कर दिया । जिससे पुलिस टीम के लोग बाल बाल बचे तथा उपरोक्त दोनो वाहन पर सवार 1. पुनेश राजभर पुत्र सरल राजभर निवासी पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर 2. राजू उर्फ गुड्डू बिन्द पुत्र रामनारायण बिन्द निवासी कैथवली थाना नरही जनपद बलिया 3. निसार आलम पुत्र गफ्फूर आलम निवासी मानपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया 4.पिन्टू राजभर पुत्र प्रदीप राजभर निवासी पटसार थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया का मौके से गिरफ्तारी किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम सभी मिलकर आस पास से गोवंश इकट्ठा कर वध हेतु बिहार प्रान्त ले जाते है। दोनो पिकप वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया गया तो दोनो पिकप वाहन सं0 UP60 AT 7950 व  वाहन सं0 UP60 BT3671पर कुल 14  राशि गोवंशी पशु व एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूश 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 187/2023 धारा 307 भादवि, 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0  के पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment