24 C
en

Ballia News: भारी मात्रा में चांदी के आभूषण के साथ मेरठ का पवन हिरासत में



थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति के पास से 16.975 किलोग्राम सफेद धातु आभूषण (चाँदी) बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर खास की सूचना पर सफेद धातु(चाँदी) के आभूषण पायल, बिछिया के साथ 01 व्यक्ति पवन कुमार वर्मा पुत्र स्व० ओमप्रकाश वर्मा निवासी धरमपुरी सदर थाना कैन्ट जिला मेरठ को वैध कागजत न दिखाने के कारण रेलवे स्टेशन बलिया से पुलिस हिरासत में लिया गया। उक्त व्यक्ति की तलाशी करने पर कुल 16.975 किलोग्राम सफेद धातु (चाँदी) का आभूषण पायल, बिछिया आदि बरामद किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आयकर विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment