Ballia News: विधायक के बगल में सीएम योगी,कहा सीएम योगी मेरे लिए श्री राम तो मैं भरत
भाजपा की एक विधायक सीएम योगी को राम और खुद को भरत मानकर सीएम योगी की फोटो को रखती है कुर्सी पर । जी हां बलिया जनपद के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक द्वारा अपने कार्यालय में अपनी कुर्सी के बगल में एक कुर्सी पर सीएम योगी की फोटो रखना चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा विधायक केतकी सिंह का कहना है कि 3 नवम्बर को सीएम योगी बाँसडीह में नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम में आये थे। उसी दौरान सीएम योगी उनके घर भी 15 मिनट के लिए आये और कुर्सी पर बैठकर सहतवार का मशहूर काले गाजर का हलुआ भी खाया था। केतकी सिंह का कहना है कि सीएम योगी के आगमन को लेकर मुझे महसूस हुआ कि जिस तरह भरत ने श्री राम के चरणपादुका को रखकर रामराज्य की कल्पना करके उसे चलाने का प्रयास किया था। मुझे विस्वास है कि जबतक महराज जी बगल में बैठे रहेंगे तब तक मुझे विस्वास रहेगा कि मुझसे कोई गलत कार्य नही होगा।
Post a Comment