24 C
en

Bahraich News: माइनर कटने से 70 बीघा फसल हुई जलमग्न

 Bahraich News: माइनर कटने से 70 बीघा फसल हुई


जलमग्न




नवाबगंज (बहराइच)। क्षेत्र में शुक्रवार को एक माइनर की पटरी कट गई। माइनर का पानी गेहूं की फसल वाले खेतों में भरने लगा। किसानों को जानकारी होने तक करीब 70 बीघा फसल जलमग्न हो गई। सूचना पर पहुंची सिंचाई विभाग टीम ने काफी मशक्कत के बाद माइनर की पटरी दुरुस्त करके पानी का बहाव रोका



क्षेत्र की सरयू नहर से निकली माइनर की पटरी शुक्रवार सुबह सद्धू गांव के पास कट गई। उसका पानी गांव के पुत्तन खान, बालक राम, राजकुमार, उदयराज, रामधन के साथ अन्य किसानों के खेतों में पानी भर गया। खेतों में लगी गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। किसानों ने सिंचाई विभाग को सूचना देने के साथ नहर की पटरी दुुरुस्त करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। सिंचाई विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर माइनर की पटरी को दुरुस्त किया लेकिन तब तक करीब 70 बीघा गेहूं की फसल में पानी भर गया। किसानों को फसल खराब होने की चिंता सता रही है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment