Bahraich news : गेरुआ नदी पार तट पर हाथियों के झुंड दिखे चिंघाड़ते, बोटिंग के दौरान सैलानी हुए रोमाँचित
गेरुआ नदी पार तट पर हाथियों के झुंड दिखे चिंघाड़ते, बोटिंग के दौरान सैलानी हुए रोमाँचित
कतर्नियाघाट सेंक्चुरी में बोटिंग के दौरान रविवार को गेरुआ नदी में बोटिंग कर रहे पड़ोसी जिले लखीमपुर के पर्यटकों के एक दल को गेरूआ नदी पार तट पर हाथियों के झुंड दिखे जो रह-रह कर चिंघाड़ रहे थे, बोटिंग के दौरान नदी के तट पर हाथियों को चिंघाड़ते देख पर्यटक काफी रोमाँचित हुए। पर्यटकों ने दो हाथियों के झुंड की खूबसूरत तस्वीर भी अपने कैमरे में कैद कर तस्वीरों को रेन्जर के साथ साझा किया
यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट सेंक्चुरी दुर्लभ वन्य जीवों का विहार स्थल है। वहीं पर्यटन के लिहाज से वर्तमान पर्यटन सत्र कतर्नियाघाट के लिए काफी अच्छा जा रहा है। देश विदेश से सैलानी तो भारी संख्या में आ ही रहे है साथ ही सैलानी जंगल भ्रमण और बोटिंग के दौरान बाघ, तेंदुए और अन्य वन्य जीवों को देख खूब रोमांचित हो रहे है।
लखीमपुर से सेलानियों का एक दल सुबह कतर्नियाघाट भ्रमण पर आया था पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया उसके बाद न्यूज़ीलैंड की बोट से गेरुआ नदी में बोटिंग कर जलीय जीव घडियाल, मगरमच्छ एवं डॉलफिन की उछलकूद देखी, पर्यटक डॉल्फिन की अठखेलियां देख रहे थे, तभी उनकी नजर नदी के दूसरी छोर पर तट पर बेंत के झाड़ियों में मौजूद जँगली हाथियों के जोड़ों पर पड़ी। सेलानियो ने हाथियों की चिंघाड़ भी सुनी और यह खूबसूरत तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर ली
जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है
Post a Comment