24 C
en

Bahraich news- थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल,

 बहराइच - थाना सुजौली के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, 



 बाजार में घूम रहे लावारिश मंदबुद्धि का बनें सहारा


 जहां आज लोग मंदबुद्धि इंसान से कतराते हैं उनकी मदद के बजाय उनसे बोलना या बात करना नही पसंद करते हैं वहीं आज थाने थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह ने एक लावारिश मंदबुद्धि का सहारा बनकर मानवता की मिशाल पेश की है।

  थानाध्यक्ष ने इसे नहलाकर दाढ़ी और बाल कटवाया फिर नए पकड़े पहनाकर उसे भरपेट खाना खिलाया और इसके देखरेख करने का भरोसा भी दिलाया है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment