24 C
en

Bahraich news: दो बाइकों की आपने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल, एक की हालत गंभीर

  •  Bahraich news: दो बाइकों की आपने-सामने की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल, एक की हालत गंभीर



 बहराइच जनपद के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत बिछिया-सुजौली मार्ग पर सोमवार को गिरिजापुरी कालोनी के निकट दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने उन्हें इलाज के लिए बिछिया बाजार के एक निजी चिकित्सक के यहां पहुचाया


थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत करीकोट के लोहरा गांव निवासी रामदेव 35 पुत्र परदेशी गांव के ही 45 वर्षीय बहादुर के साथ पड़ोसी गांव बर्दिया रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी बिछिया-सुजौली मार्ग पर गिरिजापुरी कालोनी के समीप सामने से आ रहे रमपुरवा फ़क़ीरपुरी गांव निवासी युवक उत्तम के बाइक से टक्कर हो गई जिसमें दोनों बाइकसवार बुरी तरह घायल हो गए।

सड़क से गुजर रहे लोगों ने दोनों घायलों को बिछिया बाजार के एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती कराया। दुर्घटना में बाइकसवार बहादुर की हालत गंभीर है जिसे हाथ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं व चालक रामदेव व उत्तम को कंधे और पैर में चोट आई है।


प्राथमिक उपचार के बाद घायलों के परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी वाहन से बहराइच रवाना हुए। घटना का संज्ञान पुलिस ने लिया है। हेड कांस्टेबल जनार्दन यादव ने बताया फिलहाल घायलों को इलाज के लिए बहराइच भेजा जा रहा है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment