24 C
en

Bahraich news: मां ने अपनी ही नाबालिग बेटी को एक लाख में बेचा

 Bahraich  news: मां ने अपनी ही नाबालिग बेटी को एक लाख में बेचा





बहराइच


थाना रामगांव के एक गांव निवासी नाबालिग बिटिया को उसी की मां ने सीतापुर ले जाकर एक लाख रुपये में बेच दिया। बिटिया को देहात संस्था ने पुलिस की मदद से बरामद कर सोमवार को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) न्यायपीठ के समक्ष पेश किया। सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष ने घटना को गंभीर बताते हुए मां समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं



मां ने पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए कक्षा पांच में पढ़ने वाली अपनी ही सगी नाबालिग बिटिया को सीतापुर ले जाकर एक व्यक्ति के हाथों एक लाख रुपये में बेच दिया। बिटिया को खरीदने वाले व्यक्ति ने नाबालिग के साथ एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया। किसी तरह वह आरोपी के चंगुल से बचकर वापस अपने घर लौट आई। मां दोबारा उसे सीतापुर भेजने की फिराक में थी, इस बीच आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सामाजिक संस्था को दे दी।


सूचना पाकर देहात संस्था की कार्यकर्ता अर्चना मिश्रा ने पुलिस की मदद से नाबालिग पीड़ित बिटिया को उसकी मां के घर से बरामद कर बाल कल्याण समिति की न्यायपीठ के समक्ष सोमवार को प्रस्तुत किया। मामले में न्यायपीठ के अध्यक्ष व ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सतीश कुमार श्रीवास्तव व न्यायपीठ की सदस्य दीपमाला प्रधान, श्रवण कुमार शुक्ला ने सुनवाई की। उनके समक्ष पीड़िता नाबालिग बिटिया ने बिलखते हुए बताया कि खरीदार ने उसके साथ एक सप्ताह तक मारपीट और दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से किसी तरह बचकर वापस आई, तो मां ने पुन: जबरन उसे सीतापुर भेजने की तैयारी कर ली थी।

इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस व महिला सामाजिक कार्यकर्ता ने उसे छुड़ाया है। मामले में सुनवाई करते हुए सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने पीड़िता के बयान के आधार पर घटना को गंभीर बताते हुए मां समेत अन्य लोगों के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment