24 C
en

Bahraich news : जिसे समझा बाघ का बच्चा, वह निकले फिशिंग कैट - दिखते हैं बेहद क्यूट

 Bahraich news : जिसे समझा बाघ का बच्चा, वह निकले फिशिंग कैट - दिखते हैं बेहद क्यूट 



बहराइच



 जंगल से सटे गांव विशुनापुर में ग्राम प्रधान के घर के पीछे खेत में दो जंगली पशुओं बच्चे टहल रहे थे। ग्रामीण बाघ का बच्चा समझ दहशत में आ गए। हालांकि वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर बच्चों को फिशिंग कैट बताया और जंगल में छोड़ दिया।


कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सटे खेत और गांव में तेंदुआ और बाघ पहुंच जा रहे हैं। ठंड होने के चलते इस समय वन्यजीव और अधिक जंगल से बाहर निकल रहे हैं। कुछ यही हाल वन्य जीव प्रभाग के निशान गाड़ा रेंज के ग्राम विशुनापुर में देखने को मिला। गांव निवासी ग्राम प्रधान बसंत लाल के मकान के पीछे खेत में दो छोटे बच्चे मिले। ग्रामीण उसे तेंदुआ या बाघ का बच्चा समझ कर दहशत में आ गए। इसके बाद बच्चे के निकलने की जानकारी रेंज कार्यालय में दी। वन कर्मी मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने बताया कि बच्चा फिशिंग कैट है। उसे जंगल में छोड़ दिया गया है। हालांकि जिस तरह से नाखून और चेहरे की बनावट है, उसको देखकर ग्रामीण भी दंग हैं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment