24 C
en

Ballia News: 10 किलो अवैध गांजा के साथ तीन कुख्यात अपराधी गिरफ़्तार

कोतवाली थाना की पुलिस टीम द्वारा  3 अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से 10 Kg 150 ग्राम अवैध गाँजा व 1 अवैध तमंचा, कारतूस बरामद किया है।  वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक सन्दिग्ध चार पहिया वाहन को घेरबन्दी कर काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास से 3 व्यक्तियो को 1 गाड़ी टाटा नैक्सान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रंजीत कुंवर, आनन्द कुमार पाण्डेय, धीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू को गिरफ़्तार किया आई। जमातलाशी में आनन्द कुमार पाण्डेय के कब्जे से 1 तमंचा .303 बोर और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया । टाटा नैक्सान वाहन की चेकिंग करने पर गाड़ी से कुल 5 बन्डल में 10 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। रंजीत कुंवर के खिलाफ पूर्व के 11 मुकदमे दर्ज है। आनन्द कुमार के खिलाफ पूर्व के सात मुकदमे और धीरज के खिलाफ भी पूर्व के सात आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment