Ballia News: कच्ची शराब बना कर नशे का अवैध व्यापार करने वाले दो गिरफ़्तार
थाना नरही पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय कच्ची शराब बनाने वाली सामाग्री बरामद किया है। मुखबिरी की सूचना पर बड़काखेत गंगा नदी के किनारे के पास से 2 नफर अभियुक्तगण दुर्गेश राम पुत्र मिठ्ठू राम निवासी कोट मझरिया थाना नरही जनपद बलिया और राज नरायन उर्फ युगुल पुत्र हरिहर यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा थाना नरही जनपद बलिया को पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके कब्जे से 02 जरिकेन में 20-20 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक झोले में 1/2 किग्रा0 यूरिया, 1/2 किग्रा0 नमक, 1/4 किग्रा0 फिटकरी, 1/2 किग्रा0 नौशादर व 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया।
Post a Comment