Ballia News: 2 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा माननीय सी.जे.एम. बलिया द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम मे 02 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किया है।
02 नफर वारण्टी अभियुक्त सुभाष राम पुत्र जद्दू राम साकिन सेमरी मठिया थाना नगरा जनपद बलिया को सम्बन्धित वारण्ट मु0न0 293/23 धारा 60 आबकारी एक्ट और संतोष यादव पुत्र शिवनारायण यादव साकिन रनऊपुर थाना नगरा जनपद बलिया को सम्बन्धित वारण्ट मु0न0 986/18 थाना नगरा बलिया धारा 420 के तहत थाना नगरा बलिया को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया।
Post a Comment