Ballia News: दो गाड़ी...दो नशे के सौदागर और 14 लाख की शराब
SOG बलिया व आबकारी विभाग की टीम और थाना नरही की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 अदद पिकप वाहन से 263 पेटी (कुल 1935.366 लीटर कीमत लगभग 14 लाख), अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 02 शातिर शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 01.12.2023 को थाना नरही के थानाध्यक्ष श्री पन्नेलाल मय हमराही फोर्स तथा एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय टीम व आबकारी निरीक्षक संदीप यादव मय टीम के द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना नरही क्षेत्र के सोहाँव पेट्रोल पम्प के पास से अग्रेजी शराब तस्करी से संबंधित 02 नफर अभियुक्तों 1. संतोष यादव पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी असेगा थाना सुखपुरा जनपद बलिया 2. विशाल यादव पुत्र उमेश यादव निवासी वार्ड नं0 06 दक्षिण टोला रेवती थाना रेवती बलिया को समय लगभग 09.25 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 अदद पिकप वाहन में से कुल 263 पेटी में कुल 1935.366 लीटर ठेका की अंग्रेजी शराब बरामद हुयी।
उक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नरही पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बलिया भेजा जा रहा है।
Post a Comment