Ballia News: पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोर को दौड़ा के पकड़ लिया, अब...
बलिया: कोतवाली पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी करने वाले 2 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कर कब्जे से 1 चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है। पुलिस ने अजीत कुमार और सुनील यादव को दौडाकर घेर घार कर दोनो अभियुक्तों को मोटर साइकिल सहित थाना कोतवाली के पीछे बने पुलिस आवास वाले रास्ते पर जल निगम के ट्यूबेल के पास सड़क के किनारे गिरफ्तार किया।अभियुक्तों द्वारा मोटर साइल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाया गया था। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनो ने यह मोटरसाईकिल बलिया से चोरी की थी हम दोनो ने मिलकर बाइक का नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगा दिया था जिससे पुलिस न पकड सके।
Post a Comment