24 C
en

Ballia News: विकसित भारत यात्रा से बदलेगी तस्वीर: दयाशंकर



परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिखरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुए शामिल

बलिया : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में प्रारंभ 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' से लोगों के जीवन निश्चित बदलाव आएगा। इस यात्रा से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की पहुंच समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक होगी। यह बातें नगर से सटे परिखरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही। कहा कि  विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संतृप्ति जन-जन तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। कहा जब तक योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से नहीं पहुंचेगा देश का असल विकास नहीं होगा। कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से ‌देश की महिलाएं समूहों व तमाम लघु उद्योगों के माध्यम से न केवल अपना भरण-पोषण कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी वरदान बन रही हैं। केंद्र सरकार ने देश के हर नागरिक के जीवन में गारंटी लाने के उद्देश्य से इस यात्रा की शुरुआत किया है। ऐसे में कड़ी मेहनत करने वाले लोगों के लिए यह यात्रा वरदान साबित होगी। कहा आज प्रधानमंत्री ने मोदी की गारंटी तब शुरू होती है जब हर किसी से उम्मीद खत्म हो जाती है। परिवहन मंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की अपील की। कार्यक्रम में सुनीता श्रीवास्तव, जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, बब्बन सिंह रघुवंशी, हर्ष सिंह, राजेश गुप्ता, कमलेश सिंह, अंकुर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/