24 C
en

Ballia News: तुलसी जीवन के लिए वरदान ,राजेश



गड़वार क्षेत्र के नरायनपाली गांव स्थित बजरंग बली के मंदिर पर सोमवार को ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में तुलसी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि 25 दिसम्बर को तुलसी दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव में आकर आज का युवा अपनी सनातन परंपरा एवं संस्कृति को भुलता जा रहा है। तुलसी का महत्व बताते हुए कहा कि प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा होना चाहिए। तुलसी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर है। कोरोना महामारी के बीच लोगों को तुलसी के महत्व की याद आई। पूजन के बाद सभी को तुलसी का एक- एक पौधा भेंट किया गया। कई स्थानों पर महिलाओं ने पूजन करते हुए तुलसी दिवस मनाया। साथ ही तुलसी के महत्व पर प्रकाश डाला और हिंदू समाज की महिलाओं से इस दिवस को मनाने की अपील की। इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत तिवारी,ओम प्रकाश पाण्डेय,रिंकू दुबे, विष्णु कुमार मिश्र, जितेन्द्र तिवारी, सत्य प्रकाश ओझा,रामजी चौबे,सरोज दुबे एवं मनीष दुबे मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment

 


https://www.facebook.com/share/p/1FkqBEzeX4/