24 C
en

Ballia News: श्री मुरली मनोहर की जयंती पर जाकिर हुसैन की अनोखी पहल


बलिया जनपद के प्रथम सांसद स्व0 एडवोकेट बाबू मुरली मनोहर जी की 129 वी जयंती समारोह के पूर्व संध्या पर  उनके गृह जनपद सागर पाली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन , सामाजिक कार्यकर्ता व मदर टेरेसा बाल शिक्षा समिति के प्रबंधक  द्वारा प्राथमिक विद्यालय नं0 3 सागर पाली बलिया में सैकड़ो छात्र छात्राओं को अनोखे अंदाज में पठन सामग्री किताब, कॉपी, कलम और पेंसिल व मिष्ठान वितरण करके बच्चों को प्रोत्साहित किया , इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे अध्यापकगण एवं अभिभावकगन उपस्थित रहे, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर हुसैन ने  अपने वक्तव्य में कहा , कि विषम परिस्थितियों में शिक्षा की अलख जगाने वाले मालवीय बाबू स्व0मुरली मनोहर एडवोकेट/बलिया के प्रथम  सांसद जी के द्वारा स्थापित विद्यालय व महाविद्यालय एवं तकनीकी विद्यालय बलिया जिले में मिल की  पत्थर की तरह स्थापित हुए हैं, जिससे लाखों की संख्या में छात्र  छात्राएं लाभान्वित हुए और आज भी उसका लाभ जिला व प्रदेश एवं अन्य प्रदेश के छात्र छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं, उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हम शिक्षा की अलख जगा सकते हैं, और समाज को एकीकरण की दिशा में लाभान्वित कर सकते हैं, क्योंकि बाबू मुरली मनोहर जी ने अपने प्रतिनिधित्व काल में समाज के गरीब और मजलूम और समाज की हर तरह के टपके  के छात्र छात्राओं को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने का सराहनीय काम किया ,इनके विद्यालय ,महाविद्यालय और तकनीकी विद्यालयों में आज भी सस्ते शुल्क पर छात्र-छात्राओं का नामांकन और गुणवत्ता परख अध्ययन की अपनी अलग एक पहचान स्थापित है ,जिससे हजारों की संख्या में प्रतिवर्ष छात्र छात्राएं लाभान्वित होकर देश के विभिन्न कोनों में नौकरी पेसे में लगे हुए हैं, इसी तरह आज के परिवेश में जिले के जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए ,कि अपने जिले में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के साथ सामाजिक समरसता को बनाने के लिए गरीब  छात्र छात्राओं और समाज के पिछड़े हुए लोगों को जागरूक करके  मुख्य धारा से जोड़ने की पहल होनी चाहिए ,जिससे देश और समाज की उन्नति  हो सके, इन्ही अपेक्षाओं के साथ जाकिर हुसैन ने अपनी वक्तव्य मैं कहा की बाबू मुरली मनोहर जी के प्रति यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी और देश  प्रदेश को चौमुखी विकास से जोड़ा जा सकता है ,इन्हीं सब बातों को कहते हुए सभी उपस्थित लोगों को अभिवादन किये ,कार्यक्रम में सम्मिलित अरुण श्रीवास्तव, राशिद कमाल, राम जी सिंह अध्यापक, प्रिंसिपल मुमताज अहमद ,अमित कुमार वर्मा, विनोद कुमार वर्मा अध्यापक ,अंजू पांडे अध्यापक , राम चंद्र प्रसाद एडवोकेट एवं अन्य बहुत से लोग मौके पर उपस्थित रहे,।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment