24 C
en

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने वृद्धा आश्रम में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर क्रिसमस के मौके पर इलाज के साथ ही साझा किया खुशियां


बस्ती। सोमवार को क्रिसमस के अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर द्वारा बनकटा स्थित वृद्धा आश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकार उनका उपचार करने के साथ ही औषधि उपलब्ध कराया गया। क्लब के टेªनर डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि समय-समय पर क्लब द्वारा वृद्धा आश्रम में अनेक प्रकार के आयोजन कर वृद्ध जनों की सेवा के साथ ही उनका हौसला बढाया जाता है।
डा. वर्मा ने बताया कि शिविर में वृद्धा आश्रम एवं आस पास के लगभग 100 मरीजोें का उपचार कर उन्हें औषधि के साथ ही क्रिसमस के  उपलक्ष्य में बिस्कुट, टाफी, चाकलेट आदि वितरित किया गया। गंभीर रोगों से ग्रसित वृद्ध जनों को जिला चिकित्सालय में उपचार का सुझाव दिया गया। डा. आर.एन. चौधरी, डा. श्यामनरायन चौधरी, डा. वेद प्रकाश चौधरी ने मरीजों का परीक्षण किया ।  विनय मौर्य, विकास चौधरी, अमरेश चौधरी, पूजा वर्मा, माया वर्मा, रीना मौर्य आदि ने सहयोग किया।
रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष प्रतिभा गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर अनेक जनहित से जुडे कार्य किये जाते है।  सचिव किशन गोयल, रोटेरियन डा. ओम प्रकाश पाण्डेय, राम दयाल  चौधरी अशोक शुक्ल आदि ने योगदान दिया। 

 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment