ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने किया न्यू सहारा हॉस्पिटल का उद्घाटन
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: रविवार को नगर पंचायत गायघाट में बैडारी मार्ग पर स्थित न्यू सहारा हॉस्पिटल का ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने फीता कटकर उद्घाटन किया। दुबे ने कहा कि शहर से दूर इस नगर पंचायत में सुविधाओं से युक्त हॉस्पिटल खुलने से आम गरीब लोगों व क्षेत्रवासियों को काफी फायदा होगा। वही हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ बीएल राणा ने बताया कि हमारे यहां चौबीस घंटे मरीजों की भर्ती व इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी प्रकार के बीमारियों जैसे मलेरिया, खांसी, दमा, बांझपन, गुप्त रोग, अपरस आदि का इलाज किया जायेगा। बवासीर, भगंदर, हार्निया, हाइड्रोसील, ट्यूमर, गुर्दे की पथरी, पित्त के थैली की पथरी, अपेंडिस आदि का ऑपरेशन भी किया जायेगा
उद्घाटन के मौके पर बीडीसी संघ के ब्लाक अध्यक्ष रवि पांडेय, धर्मेंद्र चौधरी, आनंद सिंह, अशोक यादव, ह्यूम, मनीष तिवारी, प्रदुम्न शुक्ल, बी के सिंह, एसके सिंह, देवेन्द्र कुमार, लक्ष्मी, सीबी गौतम, महेंद्र राजभर आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment