Bahraich news: मयखानों की ओर बढ़ रही तराई की आबादी ,शराब बिक्री के मामले में श्रावस्ती को प्रदेश में पहला तो बहराइच को मिला आठवां स्थान
Bahraich news:
मयखानों की ओर बढ़ रही तराई की आबादी ,शराब बिक्री के मामले में श्रावस्ती को प्रदेश में पहला तो बहराइच को मिला आठवां स्थान
बहराइच
तराई के जिलों के लोग सरकार के आमदनी को बढ़ावा देने में काफी सहयोग कर रहे हैं। इसका नतीजा है कि शराब बिक्री के मामले में श्रावस्ती जनपद को प्रदेश में पहला तो बहराइच जनपद को आठवां स्थान मिला है। वहीं गोंडा जनपद 10वें स्थान पर आया है।
जिलों में शराब बिक्री के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लक्ष्य निर्धारित किया जाता है।
लक्ष्य के हिसाब से जिले में देशी और अंग्रेजी शराब की आपूर्ति और बिक्री होती है। इसकी रैंकिंग भी सरकार की ओर से जारी की जाती है। इसका परिणाम तराई के जनपद बेहतर ला रहे हैं। सीएम डैशबोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के तहत तराई के जनपद में शराब की जमकर बिक्री हुई है। शराब बिक्री के तहत युवा और अन्य लोगों ने सरकार को राजस्व का काफी मुनाफा दिया है। इसका नतीजा है कि सीएम डैशबोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़े में तराई के श्रावस्ती जनपद को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। जबकि सीतापुर को दूसरा, लखीमपुर को तीसरा बहराइच को आठवां और तराई के गोंडा जनपद को दसवां स्थान मिला है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि तराई के जनपदों में संचालित होने वाले मयखानों में लोगों की काफी भीड़ उमर रही है।
पिछड़ा जनपद को मिला पहला स्थान
श्रावस्ती जनपद प्रदेश के साथ देश में काफी पिछड़ा स्थान रखता है। इसकी आबादी भी बहुत कम है जनपद में कुल 6 ब्लॉक और दो तहसील हैं ऐसे में इस जनपद का पहला स्थान आना काफी मायने रखता है।
परसेंटेज के हिसाब से मिलती है रैंकिंग
सरकार की ओर से देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों को शराब बिक्री के लिए लक्ष्य दिया जाता है। इसमें आबादी या बड़े जनपद का कोई रोल नहीं होता है। जी जनपद में परसेंटेज के बराबर या उसके आसपास शराब की बिक्री होती है उसको उसी हिसाब से सीएम डैशबोर्ड द्वारा रैंक दी जाती है। जिसमें बहराइच जिले को अंठवा स्थान मिला है।
Post a Comment