Bahraich news : ट्रेन से कटकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Bahraich news : ट्रेन से कटकर महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
विशेश्वरगंज/बहराइच
गोंडा-बहराइच रेल मार्ग पर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। थाने की पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर शुक्रवार एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक विशेश्वरगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ चैसार गांव के सामने गाड़ी नंबर 05373 अप बहराइच जाने वाली ट्रेन से एक अज्ञात महिला उम्र करीब 35 वर्ष चपेट में आ गई। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस बारे में विशेश्वरगंज रेलवे स्टाफ ने बताया कि घटना की सूचना सिविल पुलिस को दी गई। जिस पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार राना मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा व पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
Post a Comment