04n
32.43 C
Mau
Friday, July 11, 2021

Bahraich news : अयोध्या की तर्ज पर हुआ चहलवा में दीपोत्सव राम के दीवानों ने चहलवा के कैलाशनगर, लक्खाबाग, टेढ़िया ,केलाशपुरी,निषादनगर में निकाली शोभा यात्रा

 अयोध्या की तर्ज पर हुआ चहलवा में दीपोत्सव 


राम के दीवानों ने चहलवा के कैलाशनगर, लक्खाबाग, टेढ़िया ,केलाशपुरी,निषादनगर में निकाली शोभा यात्रा


सती माता मंदिर के पास स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा


चहलवा प्रधान रुना निषाद और प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद रहे मौजूद



प्रभु श्रीराम लगभग 500 वर्षों के बाद अपने मंदिर में स्थापित हुए और इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ



.प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का अयोध्या धाम के नवनिर्मित भव्य एवं विशाल मंदिर में प्रतिमा की प्राण की प्रतिष्ठा होने पर  अयोध्यावासी ही नहीं बल्कि देश भर में राम चरित मानस ,सुंदरकांड,हनुमान चालीसा, राम स्तुति का पाठ हुआ जिसमें चहलवा ग्रामसभा भी उत्साह पूर्वक शामिल रहा। जगह-जगह गावों ने आतिशबाजी की गई   कस्बे और गांव तक स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां के साथ गांव के बाजार मंदिर, सार्वजिनिक स्थल, गली मोहल्ले दुल्हन की तरह सजाए गए हैं

 मुख्य मार्गों से होते हुए पद शोभायात्रा निकाली। पूरा चहलवा राममय हो गया है। चारों दिशाओं से जय-श्रीराम के उद्घोष सुनाई दे रहे हैं। हर कोई उत्साहित है।भगवान श्रीराम के अयोध्या धाम में बनाए गए मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। तथा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। कई दिन पूर्व से ही जोर-शोर से तैयारियां शुरू चल रही थी। स्वयं सेवकों, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पूजित अक्षत वितरण किए थे अयोध्या धाम के आयोजन का आमंत्रण दिया।अब जबकि सोमवार को मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई तो लोग उत्साह से भरे दिखाई दे रहे हैं। शहर से लेकर गांवों , कस्बे के मंदिर, बाजार और गली मोहल्ले की भव्यता लोगों को उत्साह को दर्शा रही है। त्रेतायुग में जब श्रीराम 14 वर्ष का बनवास काट अयोध्या लौटे थे, उस समय शास्त्र और तुलसी रचित रामायण में किया गया वर्णन लोगों को याद आ रहा है।रामचरित मानस में महाकवि गोस्वामी संत तुलसीदास ने चौपाई के माध्यम से लिखा है “अवध पुरी प्रभु आवत जानी, भई शकल शोभा के खानी” अयोध्या धाम में होने वाले आयोजन के लिए जिले में भी की गई तैयारियां मूर्तरूप ले चुकी हैं। सोमवार को ग्राम पंचायत चहलवा में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान हुए। श्री राम भक्तों ने जगह-जगह भंडारे और प्रसाद वितरण का आयोजन किया। कहीं भजन-कीर्तन, रामचरित मानस का अखंड पाठ तो कहीं श्रीराम की अखंड ज्योति जलाई गई। सोमवार को हुऐ आयोजनों की भी दिन भर तैयारियां चलती रही। सुबह से ही भगवान श्रीराम के उद्घोष सुनाई देने लगे। श्रीराम के भगवा झंडों से पटे बाजार  राममय हो गया है

 विद्युत चलित झालरों और फूलों की लड़ियों से बाजार जगमगा उठा है। सुजौली थाना  भी विद्युत चलित झालरों से जगमगा उठा हैं


चहलवा के लक्खाबाग में स्थित सती माता  मंदिर के पास मां दुर्गा की नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ 

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने बताया कि गांवो में जगह जगह शोभायात्रा निकालकर प्रसाद बांटा गया । इस दौरान ग्राम प्रधान चहलवा रूना निषाद और प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद ने ग्रामीणों  सभी मंदिरों में आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रदीप,ब्रम्हा यादव,मनोज निषाद,शंखलाल निषाद और सूरदास निषाद के साथ काफी संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।

Bahraich news : ट्रेन से कटकर अज्ञात ग्रामीण की मौत, बहराइच से मैलानी जाने वाली ट्रेन से कटा ग्रामीण
Bahraich News: दो बाइकों में भिड़ंत, एक युवक की मौत, एक गंभीर
Bahraich news : संदिग्ध परिस्थितियों में मायके में नव विवाहिता की हुई मौत पुलिस ने शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा

Post a Comment