Bahraich News: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
Bahraich News: बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या
नानपारा (बहराइच)। क्षेत्र में रविवार को एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग को कुछ लोग चारपाई बनवाने के लिए बुलाकर अपने साथ ले गए थे। मृतक के बेटे ने तीन लोगों पर पिता की हत्या करने का संदेह जताया है। सूचना पर एसपी व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
नानपारा के ग्राम चंदनपुर निवासी सहादत (65) लोगों के घर जाकर लकड़ी के घरेलू सामान बनाते थे। रविवार सुबह कुछ लोग चारपाई बनाने के लिए सहादत को बुलाने आए थे। परिजनों के मुताबिक सहादत चारपाई बनाने के उपकरण लेकर भिनगापुरवा गए थे। भिनगापुरवा में दोपहर में सहादत की धारदार हथियार से हमलाकर हत्या कर दी गई
इस घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी। कुछ ही देर में परिजन बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस के साथ एसपी वृंदा शुक्ला, एएसपी ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी व सीओ राहुल पांडेय ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
नानपारा कोतवाल मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। उधर, मृतक के बेटे शहजाद ने बताया कि उसके पिता की तीन लोगों ने हत्या की। यह जानकारी भिनगापुरवा पहुंचने पर वहां के लोगों ने दी
सीओ राहुल पांडेय ने बताया कि हत्या के आरोप में भिनगापुरवा निवासी कुलेराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सीओ के मुताबिक ग्रामीणों से पता चला कि मानसिक बीमार कुलेराज का अपने पिता से जमीन का विवाद चल रहा था। उसने सहादत को अपना पिता समझते हुए उस पर हमला कर दिया। इसकी पड़ताल की जा रही है।
Post a Comment