24 C
en

Bahraich news: मिहींपुरवा के सर्वोदय इंटर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम

 Bahraich news: मिहींपुरवा के सर्वोदय इंटर कालेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरुकता कार्यक्रम



स्वीप कार्यक्रम के तहत निकाली गयी मतदाता जागरुकता रैली। 


 मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा। एसडीएम ने दिलायी मतदाता शपथ।


पूर्व प्रबंधक श्रवण कुमार मदेशिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ कार्यक्रम।



 



मिहींपुरवा/बहराइच- मतदाता जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को सर्वोदय इंटर कालेज परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।

स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत सर्वोदय इंटर कालेज  के छात्र छात्राओं संग एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ एवं बीईओ ने मतदाता जागरुक रैली निकालकर कस्बेवासियों को मतदान के प्रति जागरुक किया। यह रैली मिहींपुरवा बाजार के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस पुन: सर्वोदय इंटर कालेज परिसर में पहुंची।

बुधवार को सर्वोदय इंटर कालेज में आयोजित मतदान जागरुकता कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय के पूर्व प्रबंधक श्रवण कुमार मदेशिया ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय की छात्र छात्राओं की ओर से सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया तत्पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। 

इस मौके पर उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने समारोह में मौजूद सभी लोगो को मतदाता शपथ दिलायी। शपथ के बाद जनसमूह को सम्बोधित करते हुये एसडीएम ने कहा कि भारत देश के लोकतंत्र की ख्याति पूरे विश्व में व्याप्त है। देश में लोकतंत्र परम्परा को आगे बढ़ाने के लिये आवश्यक है कि सभी लोगो को अपने मताधिकार का ज्ञान हो। उन्होने कहा कि पढ़े लिखे सभी व्यक्ति एवं अध्ययनरत छात्र छात्राओं की विशेष जिम्मेदारी है कि वह अपने अपने घरों के समीप बसे सभी मतदाताओं को मतदान स्थल तक जाकर मत देने हेतु प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत में विधालय के प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने समारोह मे आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि लोकतंत्र की मजबूत बनाना हम सबका कर्तव्य है इसलिये सभी को मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। 

इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार तहसीलदार अम्बिका चौधरी, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह, विधालय के पूर्व प्रबंधक श्रवण कुमार मदेशिया, प्राचार्य मनोज कुमार यादव, उप प्राचार्य एस.पी. मौर्या, वरिष्ठ शिक्षक खलीक अहमद, बृजराज पांडेय समेत काफी संख्या छात्र छात्रायें एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment