Bahraich News: अलाव तापते साड़ी में लगी आग, महिला गंभीर
Bahraich News: अलाव तापते साड़ी में लगी आग, महिला गंभीर
महसी (बहराइच)। हरदी क्षेत्र में अलाव तापते समय एक महिला की साड़ी में आग लग गई। इससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। उसे परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है। हादसे के दौरान महिला की गोद में मौजूद मासूम बाल-बाल बच गया
हरदी क्षेत्र के ग्राम हरदी गौरा निवासी रूमा देवी (35) बुधवार सुबह ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ताप रही थीं। रूमा की गोद में उनका पांच माह के बेटा भी था। इस दौरान अलाव से रूमा की साड़ी में आग लग गई। जानकारी होने से साड़ी जलने लगी। यह देख रूमा ने पहले बेटे को बचाने का प्रयास किया।
इससे वह लपटों में घिर गई। जानकारी पर परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई लेकिन तब तक रूमा गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन रूमा को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
Post a Comment