24 C
en

Ballia News: रोजगार मेला 17 जनवरी को, 21000 मिलेगा वेतन


बलिया। सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी जयप्रकाश पासवान ने बताया है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन बलिया, जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया तथा राजकीय आईटीआई बलिया के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के  सभी विकास खण्डो में रोजगार मेला लगाने के क्रम में विकास खण्ड बैरिया (कौशल विकास केन्द्र बैरिया) में 12 जनवरी को, विकास खण्ड चिलकहर में 13 जनवरी को दुबहर में, 16 जनवरी को बेरूआरबारी में तथा 17 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में टेक्निकल तथा नान टेक्निकल क्षेत्र की कम्पनी टाटा मोटर्स अहमदावाद, जय भारत मारूति अहमदाबाद, डिक्सन टेक्नोलॉजी लि० नोएडा, मारूति सुजुकी अहमदाबाद, जीफोरएस सिक्योरिटी नई  दिल्ली, एल एन टी बैंगलोर इत्यादि कम्पनियां प्रतिभाग कर रही है। योग्यता आठवीं,10वी, 12वी, आई0टी0आई0, डिप्लोमा पास, उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वेतन रूपये 15000 से रूपये 21000 मिलेगा। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा के  साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment