Ballia News: बिहार के कटिहार से अयोध्या 900 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले पति पत्नी रोशन और रोशनी, गजब की भक्ति
बलिया में भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला जब प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन युवा जोड़े पैदल बिहार से यूपी के बलिया पहुंचे। जी हां बिहार के कटिहार से अयोध्या तक 900 किलोमीटर का पैदल सफल करने वाले पति रोशन और पत्नी रोशनी पिछले 15 दिनों से कड़ाके की ठंड में प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए चल रहे हैं। बिहार सीमा से यूपी के बलिया पहुंचते ही राम भक्तों ने रोशन और रोशनी का जमकर स्वागत किया। पति रोशन का कहना है की 500 किलोमीटर चल चुके हैं 400 किलोमीटर का सफर बाकी है ।रास्ते में मुश्किलें बहुत हैं लेकिन हर मुश्किल प्रभु श्री राम की शक्ति से आसान सी लगने लगी है। वही पत्नी रोशनी का कहना है कि उसका लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ 22 जनवरी को प्रभु श्री राम का दर्शन करना है। यह प्रभु श्री राम की भक्ति ही है कि हम जिस संकल्प के साथ आगे बढ़े हैं वह संकल्प जरूर पूरा होगा।
Post a Comment