Ballia News: विकसित भारत संकल्प यात्रा पर बोली सलमा, दानिश ने सपा को दिया निमंत्रण
बलिया: भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार विकासवादी सोच के साथ काम कर रही है। मोदी की गारंटी पर सभी को भरोसा है। वही कहा कि बड़ी संख्या में यहां लाभार्थियों का आना इस बात का संकेत है कि सरकार की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं।
वही अखिलेश यादव के विकसित भारत यात्रा पर सवाल खड़ा किए जाने पर कहा कि सपा के नेताओं को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होना चाहिए और देखना चाहिए कि भारत किस तरीके से आगे बढ़ रहा है।
वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंची एक लाभार्थी की बच्ची को मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया। लाभार्थी सलमा सुल्तान ने कहा कि देश का विकास तेजी से हो रहा है और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है।
Post a Comment