24 C
en

Ballia News: नीले रंग के पोस्टर पर पीले रंग की पट्टी में पहली बार अंग्रेजी, हिंदी के साथ उर्दू भाषा


बलिया: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारे में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 68 वां जन्म दिन चर्चा में है। नए दौर में पोस्टर होर्डिंग्स राजनीतिक प्रचार प्रसार के लिए एक बेहतरीन संसाधन है और इसी नए दौर में पोस्टर की राजनीति भी खूब देखने को मिलती है। आप को बताते चले कि 15 जनवरी को मायावती का 68 वां जन्मदिन मनाए जाने की तैयारी जोर शोर से चल रहा है। कलेक्ट्रेट से लेकर जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में मायावती के जन्मदिन को लेकर होर्डिंग्स-पोस्टर लगाए जा रहे हैं और इस नीले रंग के पोस्टर में पहली बार पीले रंग की पट्टी में अंग्रेजी, हिंदी के साथ उर्दू भाषा का प्रयोग किया गया है जो राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटोर रहा है। चर्चा है कि ओमप्रकाश राजभर कुछ माह पहले मायावती को गठबन्धन का प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया था तो वही अंग्रेजी,हिंदी के साथ उर्दू भाषा को शामिल कर मुसलमानों के वोट बैंक को लुभाने का प्रयास तो नही। बसपा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने कहा कि इस पोस्ट को राजनीति के नजरिए से ना देखें बताया बहन मायावती का निर्देश है इसलिए पीले रंग की दीवाल में तीनों भाषाओं का प्रयोग किया गया है पूर्व में ऐसा क्यों नहीं था के सवाल पर कहा की कुछ कमियां रह जाती थी ध्यान नहीं दिया जाता था इसलिए इस बार पोस्टर प्रिंटिंग पर ध्यान दिया गया है क्योंकि हमारे समाज में सभी धर्म के लोग रहते हैं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment