24 C
en

Ballia News: पीएम मोदी के हांथो उद्घाटन होने वाला जलयान बलिया के सरयू में फंसा

कोलकाता से अयोध्या जा रहा क्रूज तिल्हापुर के सामने बालू में फस गया जिसके बाद सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। सरयू में पानी कम होने के चलते क्रूज आगे नही बढ़ पाया। कर्मचारियों ने क्रूज को बालू से निकलने के लिए घंटे मशक्कत की लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिल पाई थी जबकि निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक जलयान को बुधवार को सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खरीद से होकर गुजरना था ऐसे में अब क्रूज बृहस्पतिवार को ड्रेनेज के उपरांत आगे रवाना करने की मुशक्कत जारी है। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में पूरी टीम दिनभर इंतजार करती रहे। कोलकाता के सागर आयरलैंड से बीते 7 जनवरी को रवाना हुआ जलयान को हर हाल में 17 जनवरी को खरीद से रवाना हो जाना था लेकिन मांझी घाट के पास भी नदी में पानी कम होने की वजह से वही रोकना पड़ गया था बुधवार को जलयान जेपी नगर से जैसे ही आगे बढ़ा नदी में ढलान की वजह से पानी का लेवल काफी कम हो गया लिहाजा जलयान नदी के रेत में फंस गया बता दे कि केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी जलमार्ग परियोजना के तहत कोलकाता से अयोध्या के मध्य सरयू नदी के इस मार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 घोषित किया गया है। जिसका उद्देश्य जल परिवहन सेवा के साथ-साथ कारोबार को गति देना है जिसे मूर्त रूप देने के लिए उक्त जलयान रवाना किया गया था जिसका 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाना है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment