24 C
en

Badayun News: राममंदिर बनना सपना हुआ साकार ,कारसेवक सुनील कुमार वर्मा


बदायूँ/यूपी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला विराजमान होंगे इसको लेकर रामभक्तों,कारसेवकों में जबरदस्त उत्साह है वही नगर दातागंज निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी, कोरोनायोद्धा,समाजसेवी, कारसेवक सुनील कुमार वर्मा बताते हैं कि 1990 में कारसेवा के लिए आंदोलन शुरू हुआ था उस टोली के हम भी हिस्सा बने ,बेहद कम उम्र होने के बावजूद साथियों के साथ बैठक कर कारसेवा का संकल्प लिया हमने साथियों के साथ गांव-गांव जाकर राम ज्योति जलाने का काम किया था, उस समय मन में कारसेवा का जुनून, जवानी का जोश था और बंदिशों के बाद भी पीछे नहीं हटे ।हम लोग उस दौर को याद कर रहे हैं जब राम मंदिर के लिए संघर्ष किया था अपने साथियों के साथ कारसेवा के लिए घर से निकले थे अयोध्या जाते वक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पीलीभीत जेल भेज दिया जहां हम लोग 14 दिन जेल में रहे। आज भगवान राम का मंदिर बन रहा है अपने जीवन में राम मंदिर बनते देखना किसी सपने के पूरा होने से कम नहीं है, जीवन काल में मंदिर बनना बड़े सौभाग्य की बात है।भगवान श्री राम अपनी जन्मस्थली पर पांच शताब्दियों के पश्चात पुनः पधार रहे हैं।इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए सम्पूर्ण ब्रह्मांड उत्सुकता से प्रतीक्षा में है।भगवान श्री राम के स्वागत की भव्यता को बढ़ाने के लिए हम सभी मिलकर सामूहिक रूप से एकता के सबसे बड़े सूत्रधार भगवान श्री राम के आगमन का उत्सव मनाएं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment