24 C
en

Ballia News: बालिकाओं ने सीखा सेल्फ डिफेंस के टिप्स


बलिया: अपराजिता सेल्फ डिफेन्स का प्रोग्राम राजकीय बालिका विद्यालय बलिया में बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की बारीकीओं को सिखाया गया जिससे बालिकाएं अपनी सुरक्षा सव्यं कर सकती है। आज की परिवेश मे बालिकाओं को गलत निगाहो से देखा जाता है इसलिए इन बालिकाओं को शक्त बनाने हेतु अमर उजाला के तरफ से (अपराजिता) कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग जिले के सीनियर कराटे प्रशिक्षक एल बी रावत ने लड़कियों को प्रशिक्षित कर उनको आत्मसुरक्षा के लिए सवालम्बी बनाया इस कार्यक्रम मे सीनियर कराटे खिलाडी निक्की यादव का भी विशेष योगदान रहा।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment