Basti News: प्रधान प्रतिनिधि ने जरूरतमंदों में वितरित किया कंबल
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: इस समय समूचे उत्तर भारत में शीत लहर का भयानक कहर जारी है। ऐसे में लोगों का जीवन बेहाल है। लोग ज्यादा से ज्यादा गर्म कपड़ों में अपने आप को सुरक्षित करके अपने घरों में पड़े हुए हैं। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसी हालत में गरीबों का हाल और भी खस्ता हाल है।
भयानक ठंड और गलन को देखते हुए प्रधान प्रतिनिधि रसूलपुर अजय कुमार पाल ने अपने ग्राम सभा के रसूलपुर, बेलवाडाड़ी और सुअरहा कला में ठंड से बचने के अपने निजी धन से चार सौ कंबल का वितरण किया।
अजय कुमार ने कहा कि जो भी परिवार जरूरतमंद है उसको कंबल वितरित किया गया है। प्रतिनिधि होने के नाते मेरा नैतिक कर्तव्य है कि गांव का कोई भी जरूरतमंद ठंड से बेहाल न रहे।
Post a Comment