राम लला जन्म स्थान पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंगल बाजार पुरानी बस्ती के स्वर्ण व्यवसाई व स्थानीय लोगों ने भव्य शोभा
बस्ती: आज राम लला जन्म स्थान पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंगल बाजार पुरानी बस्ती के स्वर्ण व्यवसाई व स्थानीय लोगों ने भव्य शोभा यात्रा करवा बाबा तिराहा से निकालकर राधा कृष्ण मंदिर दक्षिण दरवाजा तक गया वहां से लौटकर सराफा मार्केट के राजा पंडाल (पंचमुखी शिव मंदिर) मंगल बाजार में समाप्त हुआ पूरे यात्रा मार्ग में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष सम्मिलित रहे इसमें श्री राम जी,लखनलाल जी ,हनुमान जी की सजीव झांकी भी पदयात्रा कर रही थी, मंदिर पर भंडारा प्रसाद का भी वितरण हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय कसौधन सर्राफ ,कुंदन लाल वर्मा अर्जुन सर्राफ,बाबू डीजे, पप्पू सराफ ,विश्वनाथ सोनी, मनोज सर्राफ,आर्यन सोनी,गणेश गुप्ता ,राधेश्याम गुप्ता विशाल सर्राफ, उत्कर्ष गुप्ता मनोज सोनी ,निरंकार गुप्ता बंटी गुप्ता,जितेंद्र सोनी, प्रीतम सोनी सहित अनेक लोग व्यवस्था में सहयोग किए।
Post a Comment