24 C
en

Crime News: बगही गांव में ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए के कीमती जेवर,नगदी सहित अन्य सामान

कुदरहा, बस्ती अजमत अली:  लालगंज थाना क्षेत्र के बगही गांव में मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लाखों रुपए के कीमती जेवर,नगदी साहित अन्य सामान चोर लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा ने घटनास्थल का जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से पूछताछ किया।


      बुधवार और गुरुवार की बीती रात को हृदय राम चौधरी गन्ना तौल करवाने मुंडेरवा चीनी मिल पर गए हुए थे। घर पर पत्नी शोभा देवी अकेली थी और जानवरों के पास घारी में सो रही थी। इसका फायदा उठाकर चोरों ने हृदय राम चौधरी के घर को निशाना बनाया। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए और ट्रंक की कुंडी छटका कर अंदर रखे सोने के दो चैन, एक सोने की झुमकी, सोने का एक झाला, पॉवजेब, दस हजार रुपया नकद, एक बोरा गेंहू, एक बोरा चावल, फूल के बर्तन और कपड़े लेकर फरार हो गए। शोभा देवी को घटना की जानकारी सुबह चार बजे हुई। दरवाजे का ताला टूटा देख शोभा देवी दंग रह गई। अंदर कमरे में जाकर देखा तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोरी की जानकारी होते ही शोभा देवी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। कुछ कपड़े घर के पीछे गन्ने के खेत में बिखरे मिले। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा सुदीप यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment