24 C
en

Bahraich news : एसएसबी 59 वी वटालियन ने मटेही मे आयोजित किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम

 एसएसबी 59 वी वटालियन ने मटेही मे आयोजित किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम











 मिहींपुरवा(बहराइच): भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 59 वी वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मिहींपुरवा तहसील के मटेहीकला उच्च प्राथमिक विद्यालय में सीमावर्ती क्षेत्र के के लोगों के लिए निशुल्क मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में का शुभारंभ एसएसबी 59 वी वाहिनी के कमांडेंट कैलाश चंद्र व जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल का मुख्य उद्देश्य सेवा, सुरक्षा और बन्धुत्व है । 59वी वाहिनी सरकार के आत्मनिर्भर भारत योजना अन्तर्गत नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 50 ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सर्टिफिकेट व सीमावर्ती क्षेत्र के 72 युवाओं को निःशुल्क खेल सामग्री बाटी गयी । कार्यक्रम के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय मटेहीकला, एलडीआरडी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई ।मानव चिकित्सा व पशु चिकित्सा शिविर मे डा. आकिब अजाज द्वारा 37 पुरुष, 71 महिला व 45 बच्चे तथा  पशु चिकित्सक डा. जय प्रकाश वर्मा द्वारा 65 ग्रामीणों के 286 पशुओं की चिकित्सीय जांच व निःशुल्क दवा वितरित किया गया । शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गांव घुमनाभारू, कौवाभारी, मुर्तिहा वं सालारपुर के ग्रामीण भी लाभान्वित रहे | इस अवसर पर उप कमांडेंट हिमांशु दुबे, निरीक्षक मदन लाल, निरीक्षक सुग्रीव प्रसाद, निरीक्षक प्रदीप घोष, देहात संस्था की श्रीमती निर्मल साहू, नेपाल एनजीओ की श्रीमती विमला नेपाली, श्रीमती तारा देवी, नेपाल पुलिस  इंस्पेक्टर रमेश केसी समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment