Ballia
Ballia: भृगु मंदिर से जुड़ा बड़ा मामला, न्याय की गुहार लगा रहे लोगो पर अन्याय करने का आरोप
बलिया: भृगु मंदिर पर अराजक तत्वों से जुड़े मामले में जपलिंगंज चौकी इंचार्ज द्वारा गलत रिपोर्ट लगाने का बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में भृगु मंदिर कमेटी के पदाधिकारी ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ न्याय के लिए चौकी परिसर में धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया गया कि डीएम को दिए गए शिकायती पत्र के एवज़ में सभी बिंदुओं पर चौकी इंचार्ज के द्वारा विपक्षी से मिली भी भगत कर गलत रिपोर्ट लगाया गया है। जिसका साक्ष्य है। जिसके खिलाफ भृगु मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सभासद विकास पांडेय लाला धरने पर बैठ गए। इस दौरान विकास लाला पांडेय ने जमकर चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया। वही मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों के द्वारा समझा बूझकर और जांच को लेकर आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया और भृगु मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और विकास से पांडेय लाला को कोतवाली लाया। सूत्रों की माने तो इस दौरान विकास लाला से उनकी शिकायत सुनने के बजाय कोतवाल के द्वारा जमकर पिटाई की गई। वही अध्यक्ष को घर वापस जाने को भेज दिया गया। अब सवाल उठता है कि बलिया पुलिस सरकार की छबि खराब करने के लिए क्या किसी भी हद तक जा सकते है। गलत रिपोर्ट को लेकर जब मीडिया ने आफ कैमरा चौकी इंचार्ज से बात किया तो चौकी इंचार्ज ने आफ कैमरा बताया कि कुछ गलत हुआ है जिसकी सुधार साक्ष्य देख कर किया जा रहा है। आप को बताते चले कि जिन अराजक तत्वों के खिलाफ पूर्व डीएम सौम्या अग्रवाल के द्वारा ऐक्शन लिया गया था उसे ताख पर रखते हुए वर्तमान समय मे प्रशासन के द्वारा अराजकतत्वों को मानो सह दिया जा रहा है। भृगु मंदिर बलिया की विरासत और पहचान है बावजूद सत्ता के लोग मौन धारण किये है इसके पीछे की वज़ह साफ तो नही है। लेकिन मौन रहना भी कई सवाल खड़े करते है।
Via
Ballia
Post a Comment