24 C
en

प्रतापगढ़ पहुँचे राहुल गांधी ने पीएम मोदी के जाति को लेकर कही यह बात Rahul Gandhi reached Pratapgarh and said this about PM Modi's caste.


 प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ भारत जोड़ो यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा पर बोला हमला, वाराणसी काशी दर्शन में फोटो विवाद को लेकर कहा की प्रशासन ने सभी मोबाइल फोन बाहर रखवा दिया,वो नही चाहते की राहुल की फोटो शिव मंदिर में दिख जाए,मोबाइल फोन का नेटवर्क डाउन कर दिया,लोग वीडियो बना ले तो उसको फैला ना पाए,73 प्रतिशत को मेरा काम धन दिलवाने का है,एक गरीब है एक अमीर है,वही पीएम पर इशारों में हमला बोलते हुए कहा की जाति नहीं है तो तुम ओबीसी कैसे बन गए,जब पैसे का सवाल आया तो ओबीसी को भूल गए,14 लाख करोड़ अडानी का कर्जा माफ किया, जब जनगणना की बात की तो ओबीसी नही थे,आज नही कल 73 प्रतिशत जाग जायेगा जब उसको सच्ची चोरी समझ में आयेगी,तब इस देश में तूफान आ जायेगा,एक एक रुपए 90 लोग बांटते है,अग्निवीर को लेकर कहा की चाहे जितना चिल्ला को कुछ नही कर पाओगे,अडानी चाहता है इसलिए अग्नीवीर होगा,73 प्रतिशत शेर जो देश चलता है वो डर गया है,हिंदुस्तान की राष्ट्रपति आदिवासी है,राम मंदिर में उसका चेहरा क्यों नहीं देखा,किसी दलित और पिछड़े का चेहरा मंदिर में देखा,पीएम मोदी जब गुजरात में पैदा हुए तो जनरल कास्ट के आदमी थे, 2000 में उनकी जाति ओबीसी में डाला गया था, नरेंद्र मोदी ओबीसी नही है वो जनरल कास्ट के है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment