24 C
en

Bahraich News: सपा ने बहराइच लोकसभा सीट पर रमेश गौतम को बनाया प्रत्याशी

 Bahraich News: सपा ने बहराइच लोकसभा सीट पर रमेश गौतम को बनाया प्रत्याशी



बहराइच



समाजवादी पार्टी ने बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट पर पूर्व विधायक रमेश गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गोंडा जिले के रहने वाले रमेश पूर्व में बसपा से विधायक रह चुके हैं। कैसरगंज सीट पर सपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा व अन्य दलों ने जिले की दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है।



गोंडा की नैय्यर कालोनी के रहने वाले रमेश गौतम वर्ष 2007 से 2012 तक गोंडा के डीक्सर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे चुके हैं। इसके बाद वर्ष 2019 में बहराइच के बलहा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बसपा के उम्मीदवार रह चुके है। कुछ समय से मिहींपुरवा कस्बे के दरोगापुरवा में रहने वाले रमेश गौतम को जनवरी 2020 में बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उसके बाद रमेश समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

सपा के जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने बताया कि रमेश गौतम पांच वर्ष से लगातार पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। रमेश को प्रत्याशी बनाने पर सोमवार को मटेरा विधायक मारिया अली, पूर्व मंत्री यासर शाह, जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, उपाध्यक्ष रामजी यादव आदि ने उनका स्वागत किया। उधर, भाजपा व अन्य दलों ने जिले की दोनों सीटों पर अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। मालूम को दोनों लोकसभा सीटों पर गत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment