02n
35.62 C
Mau
Sunday, July 6, 2021

Bahraich news : तार फेंसिंग तोड़ खेतों में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने फसलों को पहुंचा नुकसान सुजौली थाना क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज के हरिहरपुर लालपुर सेट्टी फॉर्म का मामला

 तार फेंसिंग तोड़ खेतों में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने फसलों को पहुंचा नुकसान



सुजौली थाना क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज के हरिहरपुर लालपुर सेट्टी फॉर्म का मामला





बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के निशानगाड़ा रेंज में जंगली हाथियों के झुंड ने जालीदार तार फेंसिंग तोड़कर गेहूं की फसल को रोंद डाला हरिहरपुर लालपुर शेट्टी फॉर्म में किसान हरदेव कौर के गेहूं के खेत के बगल में लगी तार फेंसिंग को तोड़कर जंगली हाथी घुस गए और फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया किसानों के मुताबिक उनकी लगभग एक बीघा गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है इस दौरान जंगली हाथियों ने लोहे के तीन एंगल तोड़ दिए पेट्रोलिंग कर रही गजमित्रों की टीम को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर हांका लगाकर जंगली हाथियों को भगाया

वही जंगली हाथियों की जंगल से सटे क्षेत्रों में लगातार चहल कदमी से ग्रामीण दहशत में है मामले पर वन क्षेत्र अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि मौके पर वन कर्मियों को भेजा गया है नुकसान का आकलन किया जा रहा है


वही दूसरा मामला कतर्नियाघाट के ही गिरजापुरी से चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज जाने वाले मार्ग का है जहां पर घोसियाना मोड़ के निकट पुलिया के पास जंगली हाथियों ने दो जगह पर तार फेंसिंग को नुकसान पहुंचा दिया 

इस दौरान तार फेंसिंग को तोड़कर जंगली हाथी सड़क पर ही आ गए और काफी देर तक सड़क पर ही मौजूद रहे इसके पश्चात जंगल में चले गए

Bahraich news : नेपाल ने दिया कर्तनिया क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार एम. रशीद को नोबुल टेलेंट इंटरनेशनल एवार्ड
Bahraich News: खेत गई महिला पर सांड ने किया हमला, मौत
Bahraich News: वनरोज की हत्या का प्रयास, छह लोगों के खिलाफ केस

Post a Comment