Ballia
Ballia: सोहांव ब्लॉक मे घर-घर खिलायी जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा, 10 फरवरी याद रखना
● स्वास्थ्य कर्मी अपने सामने खिलाएंगे दवा
● फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लिए 180 टीमें गठित
● बचाव के लिए रखें साफ–सफाई, करें मच्छरदानी का प्रयोग
बलिया, 06 फरवरी 2024
जनपद के सोहांव ब्लॉक में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 से 28 फरवरी के बीच सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे। सोहांव ब्लॉक के 2.02 लाख लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी, जिसको लेकर 180 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम प्रतिदिन 25 घरों का भ्रमण कर कम से कम 125-130 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएगी। इन टीमों के सुपरविजन के लिए 30 सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) सुनील कुमार यादव ने बताया कि फाइलेरिया मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है। इसे लिम्फोडिमा (हाथी पांव) भी कहा जाता है। इसके प्रभाव से पैरों व हाथों में सूजन, पुरुषों मे हाइड्रोसील (अंडकोष में सूजन) और महिलाओं में स्तन में सूजन की समस्या आती है। यह बीमारी न सिर्फ व्यक्ति को दिव्यांग बना देती है बल्कि इस वजह से मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का सम्पूर्ण इलाज तो नहीं है लेकिन बीमारी की शुरुआत में सरकारी अस्पताल से दवा का सेवन किया जाए तो बीमारी को बढ़ने से रोक सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्तियों को यह बीमारी न हो इसके लिए वर्ष में एक बार एमडीए अभियान चलाकर घर-घर लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाती है। इसके अलावा मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आस- पास व अंदर साफ-सफाई रखें, आस पास पानी जमा न होने दें।
डीएमओ ने बताया कि इस अभियान के तहत दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को छोड़कर सभी को दवा खिलाई जायेगी। उन्होंने जनमानस से अपील की कि दवा का सेवन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सामने ही करे।यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद में लिम्फोडीमा फाइलेरियासिस (एलएफ़) के 4269 मरीज हैं। इन मरीज़ों में से 4163 मरीजों को एमएमडीपी किट वितरित की जा चुकी हैं।
Via
Ballia
Post a Comment