Ballia
Ballia News: बारिश ने अचानक बदला मिजाज, लोगो ने पकड़ ली छतरी
हल्की ठंड के बीच अचानक मौसम ने करवट बदली तो ठंड का असर भी जनपद में दिखने लगा। कल दोपहर से मौसम का मिजाज बदला तेज हवाओं ने ठंड को रफ्तार दे दी तो वही सुबह से हो रही बारिश ने आम जन जीवन को पूरी तरह से पर प्रभावित कर दिया। बारिश के बीच ली गयी ये तस्वीरें बलिया जनपद की है। सुबह से ही हो रही बारिश ने ठंड के मौसम को मानो धार दे दिया। किसी के हांथो में छाता दिखा तो कोई रैन कोट पहन कर अपने काम पर निकला। स्कूल जाने वाले बच्चों को खास परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़को पर पानी और सड़को के किनारे कीचड़ से पैदल चलने वाले राहगीरों को और परेशानी हुई। बारिश का अंदाज भी कुछ ऐसा की बस पूछिये मत, सुबह से कभी शर्माते हुए रिमझिम सी बरसी तो कभी ठहाके लगाते हुए तेज बरसी। मौसम में अचानक हुए बदलाव ने हर किसी को प्रभावित किया। गाड़ी की रफ्तार धीमी देखने को मिली। बहरहाल लोग मौसम के इस मिजाज को देख काफी खुश नज़र आये।
Via
Ballia
Post a Comment